पारा में लग रही अवैध ईंट मंडी, पारा पुलिस की मेहरबानी से हो सकता है बड़ा हादसा

0

काकोरी/लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। पारा पुलिस की मेहरबानी से कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।दरअसल, दुबग्गा बुद्धेश्वर रोड एमएम लॉन के पास सुबह होते ही अवैध मंडी सज जाती है, जो पुलिस नही देख पाती। यह मंडी पूरी तरह रोड पर अक़ीदह तरीके से लगाई जाती है। जिससे सड़क पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

कोतवाली पारा के बुद्धेश्वर चौराहे एमएम लॉन के पास सुबह होते ही अवैध ईंट मंडी लग जाती है, पूरी सड़क पर लगभग एक दर्ज ट्रैक्टर ट्रॉली से ओवर लोड करके ईंट-भट्ठों से लाया गया ईंट लेकर मंडी लगाई जाती है। इतना ही नही सड़क पर मंडी लगने के कारण किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन पारा पुलिस इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही है। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इस संबंध में पारा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि अवैध मंडी अगर लगती होगी तो उसे हटवाया जायेगा।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.