मंडल स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में केडीसी की छात्राओं ने मारी बाजी

बहराइच। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को सुर भारती निगम विद्यापीठ गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गिलौला श्रावस्ती में आयोजित मण्डल स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

जिसमें बहराइच के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच की परास्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा नीलाक्षी श्रीवास्तव ने मण्डल स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तथा वैष्णवी छवि श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3000 रुपये एवं प्रमाण पत्र तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2000 रुपये एवं प्रमाण पत्र भाषा संस्थान की तरफ से पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे। मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता में दोनों छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित हो गया।

- Advertisement -

किसान पीजी कॉलेज संस्कृत विभाग के प्रभारी डॉ संदीप कुमार मिश्र ने बताया कि यह दोनों छात्राएं पिछली कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं। इनकी प्रतिभा में निखार आता है। अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के बाद इनका प्रदर्शन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत विषय अन्य विषयों की तरह ही समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण और प्रासंगिक है।

किसान पीजी कॉलेज की इन छात्राओं की ओर से प्राप्त की गई उपलब्धि को लेकर कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एस पी सिंह तथा प्राचार्य डॉ विनय सक्सेना ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आने वाले समय में अन्य विभागों के छात्र-छात्राएं भी ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें :- प्राकृतिक खेती करने वाले किसान को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.