दरोगा से अभद्रता की, मोबाइल छीना, दो पक्षों में विवाद के बाद हुई मारपीट

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग, कुम्हार मंडी में रविवार शाम दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ तो लोगों में भगदड़ मच गई। 108 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद लोगों ने दरोगा से अभद्रता की। वहां से गुजर रहे एक अखबार के कर्मचारी ने फोटो खींचने की कोशिश की तो उस पर भी लोग टूट पड़े। जिसमें उसको चोटें आईं और भागकर जान बचाई। वहीं दरोगा द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, अतिरिक्त इंस्पेक्टर (पीजीआई) मौके पर पहुंचे।

विधायक बांदा भी एक पक्ष की मदद में आए

आरोप है कि एक पक्ष में मदद को आए विधायक बांदा ने इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी से भी अभद्रता कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उत्तेजित होते रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। कुम्हार मंडी निवासी सुमित कुमार प्रजापति, गोपाल और आशीष रावत के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। आरोप है कि आशीष रावत अपने आधा दर्जन अज्ञात लोगों के साथ सुमित कुमार प्रजापति के घर पहुंच कर बवाल काटा और पथराव कर दिया।

अखबार के कर्मचारी ने फोटो खींचा तो की मारपीट

सुमित कुमार प्रजापति ने बांदा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति को मदद के लिए फोन कर दिया। आरोप है कि विधायक द्वारा मामला शांत कराने के बजाय फोटो खींच रहे अखबार कर्मी से मारपीट की। जिसमें उसने भाग कर अपनी जान बचाई।

सूत्रों की मानें तो विधायक बांदा की कुम्हार मंडी में ही ससुराल है। पीड़ित मीडिया कर्मी पीजीआई कोतवाली में न्याय के लिए पहुंचा है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।