भारत-चीन सीमा विवाद: चीन ने भारतीय इलाके में घुसपैठ की है, रक्षा मंत्रालय ने किया स्वीकार

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर पहली बार स्वीकार किया है कि चीनी सैनिकों ने मई में पूर्वी लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी। यह जानकारी ऐसे समय पर सामने आई है जब गतिरोध वाले क्षेत्रों पैंगोंग त्सो और गोगरा से सैनिकों को पीछे हटाने के लिए पांच बार सैन्य स्तर की वार्ता हो चुकी है।

बता दें इस साल मई में चीन ने पूर्वी लद्दाख सीमा के भीतर घुसपैठ की और हालात उस वक्त ज्यादा बिगड़ गए जब दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें भारतीय सेना के कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हुए थे और वहीं चीनी सेना के भी कई जवान हताहत हुए। इस हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच वार्ता जारी है।

रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट अपलोड किया है जिसमें उसने स्वीकार किया है कि मई महीने से चीन लगातार एलएसी (LAC) पर अपना अग्रेशन बढ़ाता जा रहा है। खासतौर से गलवान घाटी पैंगोंग त्सो, गोगरा हॉट स्प्रिंग जैसे क्षेत्रों में।

- Advertisement -

रक्षा मन्त्रालय के वेबसाइट पर अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट के मुताबिक चीन ने 17 से 18 मई के बीच लद्दाख में कुंगरांग नाला, गोगरा और पैंगोंग त्सो झील के नॉर्थ बैंक में अतिक्रमण किया है।