स्वदेशी बैज व ग्रीटिंग बनाकर दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

0

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। विकास खण्ड वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया के शिक्षक सुनील कुमार आनंद द्वारा नवाचारी पहल की गई है। उन्होंने शादी कार्ड, पुराने चार्ट आदि से ग्रीटिंग कार्ड, बैज व भारतीय सेना के लिए राखी भी बनाई है, जो स्वदेशी के साथ राष्ट्रीय एकता व देश प्रेम की भावना का एक नायाब प्रयास है।

शिक्षक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि हम इस तरह से खुद के द्वारा जो शून्य निवेश से बनाते हैं, उससे कम खर्च में अच्छा उपहार है। शिक्षक आनन्द ने बताया कि हमें बच्चे डायरी व पेन बाजार से खरीद कर देते थे, जो महंगा भी था एवं वे बच्चे मायूस होते थे जो कहीं से उपहार नहीं दे पाते थे।

फिर हमने नो बैग डे व समर कैम्प में बच्चों को ग्रीटिंग बनाना व क्राफ्ट वर्क सिखाया, जो रंग लाया। इस तरह हमारे सभी बच्चे भी ग्रीटिंग व बैज बनाकर हमें भेंट करते हैं, जिसमें अपनापन भी है तथा बच्चों को खुद करके सीखने की भावना एवं सबसे अच्छा मेरा बने यह भी ध्यान में रखते हैं, जो सर्वांगीण विकास के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है।