मारपीट में घायल मन्दबुद्धि युवक की इलाज के दौरान मृत्यु

बलरामपुर (संदेशवाहक न्यूज)। थाना उतरौला के ग्राम बभनपुरवा निवासी लगभग 22 वर्ष के जावेद नामक मन्द बुद्धि युवक को गाँव के ही दो युवकों समसूद और जितेंद्र ने पागल बोलकर चिढ़ाया था ।
इस पर जावेद में उनको गालियाँ दी । इस बात पर दोनों ने जावेद को मारापीटा और गाली गलौज की। जावेद को कोई गंभीर जाहिरा चोट नहीं थी, पर वो पेट दर्द की शिकायत कर रहा था। इस प्रकरण में NCR दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराई गई थी।
यह भी पढ़ें : पंकज गुप्ता कमलापुरी बने उद्योग व्यापार देवीपाटन मंडल के महामंत्री
- Advertisement -
आज इलाज के दौरान जिला अस्पताल बहराइच में अंदरूनी चोटों की वजह से जावेद की मृत्यु हो गयी। एक अभियुक्त जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दूसरा अभियुक्त समसूद पूरे परिजनों के साथ फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।