दरोगा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, एक लाख 27 हजार रुपये किए परिजनों के सुपुर्द

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। सड़क किनारे नशे में धुत्त पड़े एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की डिग्गी से एक लाख 27 हजार रुपये बरामद हुए जिसे चौकी प्रभारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रुपये पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने दरोगा को धन्यवाद देते हुए खूब सराहना की।
जिले की मनकापुर कोतवाली की दतौली चौकी के प्रभारी एसआई जितेंद्र कुमार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह मयफोर्स मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर सड़क के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी पड़ी है।
उन्होंने मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया तो उसमें 1 लाख 27 हजार 300 रुपये मिले। चौकी प्रभारी ने हमराहियों के सहयोग से अथक प्रयास करके नशे में धुत्त उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा, तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया। उसने यह भी बताया कि उक्त रुपये कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से लेकर आया है।
इसके बाद चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से सम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जानकारी मिलते ही उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ने पुष्टि होने के बाद मोटर साइकिल की डिग्गी से मिले 1 लाख 27 हजार 300 रुपये के साथ ही मोबाइल व मोटरसाइकिल सहित सकुशल उक्त व्यक्ति को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों के साथ ही आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है।