IPL 2020: आईपीएल 13 के लिए टाइटल स्पॅान्सर की होड़ में ‘पतंजलि’ सबसे आगे

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बीसीसीआई ने भी चीन को बड़ा आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका दे दिया है। क्रिकेट प्रशंसकों की आलोचनाओं को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने 13वें सीजन से वीवो (Vivo) की स्पॉन्सरशिप को खत्म कर दिया है। अब ऐसे में आईपीएल की स्पॉन्सर लेने के लिए कई कंपनियां लाइन में लगी हुईं हैं। इसी कड़ी में ऐसे में बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि भी इस रेस में शामिल हो गई है। हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है।

Baba Ramdev Patanjali Considers Bidding For Ipl 2020 Title ...

पतंजलि (Patanjali) के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक बातचीत के दौरान यह पुष्टि की है। तिजारावाला ने कहा, हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप (Title Sponsorship) के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि हम पतंजलि ब्रांड को एक वैश्विक मंच पर ले जाना चाहते हैं। ब्रांड रणनीतिकार हरीश बिजूर ने कहा, आईपीएल के छोटे प्रायोजक होने से आईपीएल से ज्यादा पतंजलि का फायदा होगा।

आईपीएल 2020 सीजन के लिए बीसीसीआई नए टाइटल स्पॉन्सर की खोज में आज टेंडर जारी कर सकता है। वीवो के जाने के बाद से आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए जियो (Jio), एमेजॉन (Amazon), टाटा ग्रुप (Tata Group), ड्रीम 11 (Dream11) और बायजूस (BYJU’S) जैसी कंपनिया दिलचस्पी दिखा चुकी हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक वीवो की जगह टाइटल स्पॉन्सशिप हासिल करने के लिए वीवो की रकम 440 करोड़ से कम रकम लगानी होगी।

बता दें गलवान घाटी (Galvan Valley) में भारत और चीनी सैनिकों के बीच टकराव के बाद देश में मौजूदा भावनाओं के कारण बीसीसीआई को यह फैसला करना पड़ा है। आईपीएल 19 सितंबर (September) से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा। आईपीएल फाइनल 10 नवंबर को कराया जाएगा, जिससे प्रसारकों को दिवाली के हफ्ते का फायदा मिलेगा।