भीड़भाड़ वाले इलाके में धमाके का था प्लान, शहादत का मन बनाकर घर से निकला था आतंकी यूसुफ

0

बलरामपुर. दिल्ली में पकड़ा गया आईएस का संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ में उसने बताया, वो खुद ही आतंकियों से प्रेरित था। इंटरनेट सर्फिंग के दौरान उसे अफगानिस्तान और कश्मीर के साथी मिले। यू-ट्यूब के जरिये उसने आईईडी बम बनाना सीखा था। घटना को अंजाम देने के इरादे से दिल्ली पहुंच गया था।

पूछताछ में यूसुफ ने कहा, मेरा किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में धमाके का इरादा था। घर से यही सोच के निकला था कि अब वापस नहीं आना है। फैसला कर चुका था कि शहादत मिले या हिजरत अपने मंसूबे पर अमल करना है। सूत्रों की मानें तो यूसुफ को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

यूसुफ ने कहा, अपने मंसूबे को अंजाम देने के लिए पिछले साल नवंबर से प्लानिंग शुरू कर कर दी थी। सूत्रों का कहना है, यूसुफ कुछ दिन पहले पकड़े गए आतंकी इनामुल और उसके साथियों से एक कदम आगे निकल चुका था। इनामुल किसी वारदात को अंजाम देने का अभी प्लान ही बना ही रहा था कि उससे पहले यूसुफ वारदात को अंजाम देने के लिए घर से निकल गया। फिलहाल, इनामुल और यूसुफ का कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है।

जानकारी के मुताबिक, यूसुफ की दिल्ली में गिरफ्तारी से पहले लखनऊ के काकोरी थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। रविवार को लखनऊ पुलिस ने तहरीर देने वाले यूसुफ के बहनोई व उसके भाई से पूछताछ की। बहनोई ने बताया, यूसुफ बलरामपुर से लखनऊ आने वाला था, लेकिन यहां नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तो गुमशुदगी की तहरीर दी गई।