जलालपुर पुलिस को मिली सफलता, 2 दर्जन गोवंशों के साथ 6 गिरफ्तार

अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहें। अभियान में सीओ जलालपुर राम प्रवेश राय व प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को संदिग्ध चेकिंग के दौरान आधा दर्जन अभियुक्तों व दो डीसीएम गाड़ी में लदे गोवंश बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर जिलेभर में चलाये जा रहें सघन अभियान में गुरूवार को जलालपुर पुलिस को सफलता हाथ मिली है। प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में संदिग्ध वाहन—व्यक्तियों के चेकिंग के दौरान जमालपुर तिराहे से अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र धर्मसिंह निवासी झाझेना थाना मलावा जनपद एटा, दिलीप कुमार पुत्र रणवीर सिंह यादव निवासी लहोरी जनपद मैनपुरी, मिर्जा खुर्शीद वेग पुत्र मिर्जा जहीर वेग निवासी अतागंज थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर, फुरखान खान पुत्र शेर मोहम्मद ग्राम बसजीतपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर, गुड्डन व आरिफ पुत्र वकील अहमद निवासी जमालपुर कस्बा व थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर को दो डीसीएम वाहन में लदे तीन बच्चे के साथ बीस अदद भैंस को गिरफ्तार किया गया।