लद्दाख में LAC पर तैनात भारतीय जवान की ऑक्सीजन की कमी से मौत, 2001 में ज्वाइन की थी आर्मी

जालौन. लद्दाख में भारत चीन सीमा एलएसी (LAC) पर तैनात भारतीय सेना के जवान धर्मपाल की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई। तैनाती के दौरान ज्यादा ऊंचाई पर आक्सीजन की कमी के चलते धर्मपाल की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालात में दिल्ली के आर्मी अस्पताल भेज दिया गया। यहां से उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां जवान ने 5 अगस्त को अंतिम सांस ली।
एक साल पहले हुई थी एक बेटे की मौत
जालौन के डाकोर थाना क्षेत्र के जैसारी कला गांव के रहने वाले धर्मपाल ने 2001 में आर्मी ज्वाइन की थी। 2005 में उनकी शादी हुई थी, उनके 2 बच्चे थे, जिसमे एक बच्चे की 2019 में जन्मदिन में हुई हर्ष फायरिंग में मौत हो गई थी।
जोधपुर में हुई थी पहली तैनाती
धर्मपाल भारतीय थल सेना के आर्टिलरी में हवलदार थे। उनकी तैनाती लद्दाख की पहाड़ियों पर थी। पहाड़ों पर ऑक्सीजन की कमी से उनकी हालत बिगड़ गई। उनकी पहली तैनाती वर्ष 2001 में जोधपुर में हुई थी। तीन भाइयों में धर्मपाल दूसरे नंबर पर थे। बड़ा भाई महिपाल सिंह, छोटा भाई इंद्रपाल गांव में खेती करते हैं।
- Advertisement -