झारखंड : कोरोना अस्पताल में जाम छलकाता दिखा कोरोना संक्रमित, CM हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश

धनबाद (संदेशवाहक न्यूज)। देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही हालात भी खराब होते जा रहे हैं। इसके साथ ही कोविड अस्पतालों में लापरवाही की सूचनाएं भी सामने आ रही हैं। एक ऐसा ही मामला झारखंड के धनबाद जिले से सामने आया है। यहां कोरोना अस्पताल में एक युवक जाम छलकाते नजर आ रहा है।
हैरान करने वाली बात ये है कि युवक के एक हाथ में हथकड़ी लगी हुई है। फिलहाल मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए सत्यता की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कतरास पुलिस ने बीते दिनों एक युवक को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे कोरोना अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में आरोपी युवक शराब पीते और मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि अभियुक्त ने अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए खुद ही कई फोटो खिंचवाए और उसे अपने सोशल मीडिया में डाल दिया।
- Advertisement -
जिसके बाद ये सारी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस युवक को मारपीट, रंगदारी मांगने और छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन पुलिस हिरासत में जब कोविड-19 अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया, वहां दारू पार्टी मनाते उसकी तस्वीर सामने आई है।