Jio और Google मिलकर करेंगे काम, बनायेंगे एंड्रॉइड बेस्ड किफायती फोन

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। रिलायंस जियो (Reliance Jio) की 43वीं एजीएम पिछले बुधवार को संपन्न हुई जिसमें रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कई ऐलान किये हैं। इसमें सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा रिलायंस जियों और गूगल की भागादारी की रही है। एजीएम (AGM) में अधिकृत तौर पर बताया गया कि गूगल ने रिलायंस जियो में 33 हजार करोड़ का निवेश करके भागीदारी स्वीकार करेगा। इसके बाद जियो और गूगल दोनों मिलकर एंड्रॉइड बेस्ड एक किफायती फोन बाजार मे पेश करेंगे। इसके बाद से भारतीय बाजार में जमी हुई चीनी कंपनियों में खलबली मच गई है।
सदमे आ गई हैं चीनी मोबाइल कंपनियां
चीन का भारतीय मोबाइल उद्योग और बाजार में दबदबा रहा है लेकिन जियो जब से बाजार में आया तब से भारत में इंटरनेट, डेटा और कॉलिंग की दरों में जोरदार क्रांति दिखाई दी है। अब रिलायंस जियो के स्मार्टफोन बाजार में उतरने की तैयारी दिखा रहा है और इसके लिए जियो ने गूगल और क्वालकॉम (Google and Qualcomm) के साथ भागादारी की है।
- Advertisement -
अभी तक है चीनी मोबाइल कंपनियों का दबदवा
इस समय भारतीय बाजारों में शाओमी (Xiomi), रियलमी (Realme), ओप्पो (Oppo), विवो (Vivo) जैसे चीनी ब्रांड का कब्जा है। इसका कारण ये है कि एंट्री लेवल के फोन के कारण ये कंपनियां बहुत लोकप्रिय हुई हैं। बाजार की हिस्सेदारी में भी चीनी कंपनियों का दबदबा है।
जियो 5जी फोन बाजार में उतार सकता है
इसमें सबसे विशेष बात ये हैं कि रिलायंस जियो ने स्वदेशी 5जी विकसित करने का ऐलान भी किया इसलिए जियो 5जी फोन बाजार में उतारेगा इसमें कोई संदेह नहीं है।