J&K: पाकिस्तान ने की गोलाबारी, एक नागरिक की हुई मौत

पुंछ (संदेशवाहक न्यूज डेस्क)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों में पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की गोलीबारी और मोर्टार के गोलों के कारण आम जनमानस भय के साए में जी रहा है। इस बीच पुंछ (Poonch) में शुक्रवार रात नियंत्रण रेखा के पास मानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी और मोर्टार दागने से 65 वर्षीय मोहम्मद सादिक नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 8:45 बजे कृष्णा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की थी जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह भी गोलाबारी की घटना हुई थी। पिछले कई दिनों से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलाबारी कर रहा है।
वहीं, दूसरी तरफ पुंछ जिले से ही सामने आ रही एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर दो एके-47 राइफल (AK-47 Rifle) और चार मैग्जीन बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश अंगराल ने बताया कि मंगनार के ऊपरी कलसा वन क्षेत्र में सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह के संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। उन्होंने बताया कि दो एके-47 राइफल और चार मैग्जीन बरामद की गई। उन्होंने कहा कि किसी गुप्त जानकारी के तहत यह अभियान चलाया गया था और इससे आतंकियों द्वारा क्षेत्र में अशांति पैदा करने की साजिश को विफल करने में मदद मिली है।