पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या, पत्रकारों में रोष

0

आजमगढ़ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बलिया जनपद के फेफना थाना निवासी सहारा समय के रिपोर्टर रतन कुमार सिंह की बीती रात 9 बजे बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से मर्माहत आजमगढ़ के पत्रकारों ने आज दिन में 1 बजे तमसा सभागार में बैठक कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन के कार्यविधि पर रोष प्रकट किया। इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि आए दिन पत्रकारों की हत्या हो रही है और उन पर जानलेवा हमले हो रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन के लोग इस विषय पर कोई ठोस कार्यवाही न करके लीपापोती कर देते हैं।

जिसके चलते पत्रकारों का उत्पीड़न और उनकी हत्या बंद होने की बजाय दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। बैठक के बाद 4 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित अपर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। पत्रकारों ने एक स्वर से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाये।

स्वर्गीय रतन सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिया जाए एवं उनकी पत्नी को यथा योग्य सरकारी नौकरी शासन स्तर से दी जाए एवम पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जाएं।

- Advertisement -

पत्रकारों ने कहा कि यह दुख का विषय है कि शासन प्रशासन में बैठे लोग केवल खानापूर्ति कर रहे हैं और पत्रकारों के उत्पीड़न पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। भविष्य में ऐसा होने पर पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बैठक का संचालन विजय कुमार यादव ने किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.