कन्नौज: बाइक और टेम्पो की टक्कर, एक की मौत दो घायल

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सोमवार की रात 9 बजे जसोदा में एक ढाबे के सामने तेज रफ्तार बाइक की टैंपो से टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार की मृत्यु हो गयी। टेम्पो चालक व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चौकी प्रभारी अमित पोरवाल जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुँचे और उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहाँ इलाज के दौरान बल्लूपुर गुगरापुर निवासी बाइक चालक संदीप बाथम की मृत्यु हो गयी। बल्लूपुर गुगरापुर निवासी सुषमा पत्नी अजय एवं जलालाबाद निवासी टेम्पो चालक आजम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।