कन्नौज: जिला जज हुए कोरोना पॉजिटिव

कन्नौज। अभी हाल ही में जिला जज का कार्यभार ग्रहण करने वाले जिला जज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिसके कारण जिला न्यायालय तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। आज जिले में 18 संक्रमित मरीजों की रेपोर्ट पॉजिटिव आयी है। प्रभारी जनपद न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर नवीन जिला न्यायालय 19, 20, 21 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान बृहत सैनिटाइजेशन किया जाएगा। नवीन जिला न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय व स्थायी लोक अदालत कार्यालय भी बंद रहेंगे। प्राचीन न्यायालय परिसर स्थित किशोर न्याय परिषद पूर्ववत खुला रहेगा।
छिबरामऊ स्थित वाह्य न्यायालय परिसर में एक अधिवक्ता की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वाह्य न्यायालय परिसर छिबरामऊ भी 19, 20 अगस्त को बंद रहेगा। जनपद न्यायालय में 19, 20, 21 अगस्त को नियत सिविल व फ़ौजदरियो की पत्रावली ने सामान्य तिथि 21/09, 22/09, 23/09 नियत की गई है। 19, 20, 21 अगस्त को नियत जमानत प्रार्थना पत्रों में 28/08, 31/08 व 01/09 तारीख नियत की गई है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने दी।
आज मिले 18 नए संक्रमित
- Advertisement -
जिले में 18 संक्रमित मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिनमे मोहल्ला हाजीगंज कला में एक, कसाबा छिबरामऊ में दो, मोहल्ला सर्राफान में एक, हजरतपुर में दो, मुसरी में एक, फ़रिकापुर में एक, कटरा छिबरामऊ में एक, गदनपुर बड़डू में दो, हर्षवर्धन नगर में एक, जिला न्यायालय में दो, ठकुराना में एक, सीएचसी तालग्राम में एक, कोल्ड स्टोरेज तिर्वा में एक, मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर के पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।