कन्नौज: पति ने पत्नी व सास की धारदार हथियार से की हत्या

0

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सदर कोतवाली क्षेत्र के हौदापुर गाँव में गुरुवार की रात पति ने पत्नी व सास की धारधार हथियार से हत्या कर दी और दोनों को छत के ऊपर से फेंक दिया और कोतवाली पहुँच कर अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय और कोतवाली प्रभारी विकास रॉय ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की।

क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि सदर कोटवाली के हौदापुर गाँव ने पवन उर्फ मुरारी की शादी कानपुर के शिवराजपुर थाना के ग्राम साहपुर माला में सविता से हुई थी। शादी के बाद पति पत्नि के बीच अनबन रहने लगी और घरेलू कलह शुरू हो गयी। पवन घरेलू कलह के लिए अपनी सास कलावती को जिम्मेदार मानता है।

दो दिन पहले पवन की सास कलावती उसके घर आई थी जिसके बाद से रोज झगड़ा होने लगा। इस लड़ाई में सास अपनी बेटी सविता का साथ देती थी। रोज-रोज के झगड़ो से पवन परेशान हो गया और कल देर रात पवन और सविता के बीच झगड़ा हुआ जिससे उत्तेजित होकर पवन हसिया लेकर दौड़ा। दोनों माँ बेटी भागते हुए छत पर पहुँची, जहाँ पवन ने दोनों पर हंसिया से प्रहार किया जिससे दोनों लहूलुहान हो गयी और पवन ने दोनों को छत से नीचे फेंक दिया। हत्या करने के बाद पवन हंसिया लेकर कोतवाली पहुँच गया जिससे कोतवाली में हड़कंप मच गया। कोतवाली में उसने अपना अपराध कबूल करके सारी घटना बताई।

- Advertisement -

कोतवाली प्रभारी विकास रॉय और सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय पवन को लेकर घटना स्थल पर पहुचे जहा उसने जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।