कानपुर: मंत्री के रिश्तेदार समेत 6 की कोरोना से मौत, आंकड़ा पहुंचा 1476

0

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। कोरोना से मंगलवार को हैलट अस्पताल (Hallet Hospital) में रिकार्ड छह लोगों ने दम तोड़ दिया। ये लोग चकेरी, किदवई नगर, श्याम नगर, गोविंद नगर, फाई साहब का हाता व बासमंडी के रहने वाले थे। वहीं, 50 में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) की लैब से 16 और प्राइवेट लैब से 34 पॉजिटिव हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव 1476 हो गए हैं। इसमें से 996 स्वस्थ हो चुके हैं और 70 की मौत हो गई। अब एक्टिव केस 410 हो गए हैं।

गोविंद नगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग को रविवार (Sunday) रात गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। वह चिकित्सा शिक्षा मंत्री (Medical education minister) के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। उन्हेंं सांस लेने में तकलीफ थी। इलाज के दौरान सोमवार दोपहर की उनकी मौत हो गई थी। उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था।

बांसमंडी निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला की देर रात मौत हो गई। श्याम नगर C-Block निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को तीन जून की शाम रामादेवी स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय से रेफर होकर आए थे। कोविड हॉस्पिटल के ICU में उन्होंने मंगलवार शाम दम तोड़ दिया।

- Advertisement -

CMO डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक किदवई नगर के 73 वर्षीय बुजुर्ग लंबे समय से हाइपरटेंशन एवं मधुमेह (Hypertension and diabetes) से पीडि़त थे। कोरोना का संक्रमण होने पर हैलट में भर्ती कराए गए थे, जहां उनकी मौत हो गई। फाई साहब का हाता की 45 वर्षीय महिला की हैलट में मौत हो गई।