कानपुर: बुलबुल ऐप 6 अगस्त से कर चुकी है आजादी सेल की घोषणा

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के पहले लाईव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) वीडियो शॉपिंग ऐप, बुलबुल (Bulbul) ने अपने उत्पादों पर 73 प्रतिशत तक की छूट के साथ आजादी सेल की घोषणा की। आजादी सेल 6 अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगी। बुलबुल को इस दौरान उम्मीद है कि लगभग 2 मिलियन लोग अपने घर बैठकर ऐप पर शॉपिंग करेंगे।
बुलबुल भारत (India) का पहला लाईव स्ट्रीमिंग वीडियो शॉपिंग ऐप है, जो पूरे देश के शॉपर्स को 10,000 से ज्यादा Made in India विकल्प प्रस्तुत करेगा। वो अपना पसंदीदा फैशन वियर, एक्सेसरीज़, ब्यूटी उत्पाद आदि शानदार ऑफरों के साथ प्राप्त कर सकेंगे। वो डॉक्टर वैद्याज़, क्लासिक एसेंशियल्स (Classic Essentials), रीबॉक, आई कॉल, क्लोविया, स्पाईकर, लाईफलाँग, एचएमटीई, ओज़ोमैक्स, क्रॉम्पटन, एमटीआर (MTR) आदि ब्रांडों के उत्पाद ले सकेंगे। इसके अलावा, बुलबुल ऐप इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन एवं ब्यूटी उत्पादों पर की चुनिंदा श्रृंखला पर निश्चित मुफ्त उपहार तथा होम प्रोडक्ट्स पर ‘बाय 1 गेट 1’ का ऑफर दे रहा है।
इस सेल के बारे में सचिन भाटिया (Sachin Bhatiya) को-फाउंडर एवं सीईओ, बुलबुल टीवी ने कहा, हम इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर शॉपर्स के लिए आजादी सेल प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम ग्राहकों के लिए लोकप्रिय व विकसित होते ब्रांड्स की बहुत विस्तृत श्रृंखला लेकर आए हैं। हमारे लाईव स्ट्रीमिंग वीडियो विकल्प के साथ आपको एक फिज़िकल स्टोर (Physical Store) जैसा अनुभव मिलेगा और आप एक ऑनलाईन प्लेटफॉर्म (Online Platform) पर पहली बार उत्पादों की पूरी जानकारी के साथ चुनिंदा उत्पादों पर 73% तक की छूट एवं अन्य आकर्षक ऑफर प्राप्त कर सकेंगे।
- Advertisement -
नए फैशन ब्रांड्स (Fashion Brands) एवं मौजूदा तथा पहली बार शॉपिंग (Shopping) कर रहे लोगों के लिए आकर्षक डील्स के साथ हम वीडियो शॉपिंग का अतुलनीय अनुभव प्रदान करते रहेंगे।