कानपुर स्मार्ट सिटी फिर हुआ पानी-पानी, जलमग्न हुए शहर के कई मोहल्ले

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज)। बारिश से स्मार्ट सिटी पानी-पानी हो गयी। शहर की सड़कों की हालत अभी से दयनीय हो गई है। रिमझिम बारिश के बाद कानपुर स्मार्ट सिटी शहर के हर गली चौराहे में स्थित गड्ढे जलमग्न हो गए और राहगीरों के लिए मुसीबतें खड़ी करने लगे हैं।
नगर निगम से मोटी तनख्वाह ले रहे इंजीनियर या तो समाधान करना नहीं चाहते या फिर इन्हें कुछ जानकारी नहीं है। कारण जो भी हो, पर शहरवासी बेहद परेशान हैं। यदि घंटे-दो घंटे जमकर बारिश हो जाए, तो ऐसा लगता है पूरा शहर डूब गया है। घर से बाहर निकलने का रास्ता तक नहीं मिलता। बृहस्पतिवार तड़के शुरू हुई और करीब एक घंटे तक हुई बारिश के बाद भी हालात कुछ ऐसे ही हो गए थे।
पॉश सेक्टरों से लेकर राजमार्ग तक का बुरा हाल। यहां पानी निकासी के इंतजाम नहीं किए गए हैं।बृहस्पतिवार तड़के हुई बारिश के बाद कल्याणपुर, आवास विकास तीन, पनकी, फजलगंज, रावतपुर क्रासिंग, जरीब चौकी, गुमटी नंबर पांच, यशोदानगर, जरौली, साकेत नगर कई जगह निकासी बंद होने के कारण जलभराव हो गया। इससे वाहनों को आवागमन में दिक्कत हुई।
बरसाती सीजन से पहले नगर निगम द्वारा नालों को साफ करने का अच्छा-खासा बजट तैयार किया जाता है, लेकिन जैसे ही बारिश हुई, लगता है कोई इंतजाम किए ही नहीं गए हो। निगम अधिकारियों की मानें, तो नालों की सफाई के लिए हर साल 10 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। इस बजट की मॉनिटरिग न होने की वजह से आमजन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।