करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की खबर पर लगी मुहर, पटौदी खानदान में फिर गूंजेंगी बच्चे की किलकारी

मुंबई. करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की खबरों पर मुहर लग गई है। सैफ अली खान की पीआर टीम द्वारा करीना की प्रेंग्नेंसी की खबरों को कन्फर्म करते हुए बताया गया है कि जल्द ही तैमूर बड़े भाई बनने वाले हैं। बता दें, तैमूर अली खान इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं। अब पटौदी खानदान में फिर एक बार बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।
सैफ अली खान की पीआर टीम द्वारा 12 अगस्त को अनाउंसमेंट कर बताया गया, सैफ- करीना दूसरे बच्चे की तैयारी में हैं। टीम द्वारा लिखा गया, हमे ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक और शख्स को जोड़ने जा रहे हैं। शुक्रिया आप सभी की शुभकामना और सपोर्ट के लिए- सैफ और करीना।
कई दिनों से चल रही थी करीना के प्रेग्नेंट होने की खबर
करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी दिनों से चर्चा में थी। करीना ने भी साल 2018 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो और सैफ दो सालों बाद यानि 2020 में अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे। इसपर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा, वो इस बारे में नहीं जानते मगर बच्चे दो होने चाहिए। रणधीर ने कहा, उम्मीद करता हूं कि ये सच हो। मैं तो बहुत खुश होऊंगा। दो बच्चे तो होने चाहिए जिससे एक दूसरे को कंपनी मिल सके।
4 साल के होने वाले हैं तैमूर
बता दें, पैपराजी के पसंदीदा स्टारकिड तैमूर इस साल दिसम्बर में पूरे चार साल के होने जा रहे हैं। सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी, जिसके चार साल बाद दिसम्बर में तैमूर ने जन्म लिया था। अब पटौदी खानदान के नए वारिस के आने की खबर के बाद से ही फैंस बेहद खुश हैं।