रनवे से फिसलकर 35 फीट गहरी खाई में गिरकर 2 हिस्सों में टूटा विमान…देखें हादसे की 10 तस्वीरें

0

कोझीकोड. केरल में शुक्रवार शाम हुए विमान हादसे में मृतकों का आंकड़ा 21 हो गया है। इनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं। विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। इस बीच, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एविएशन और मीटियरोलॉजी (मौसम विज्ञान) के एक्सपर्ट साइमन प्राउड ने दावा किया- हादसे के समय करिपुर में तेज तूफान आ रहा था। उन्होंने इसकी पुष्टि के लिए सैटेलाइट डेटा भी साझा किया।

मलप्पुरम कलेक्टर के गोपालकृष्णन ने बताया, विमान में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे।

- Advertisement -

149 जख्मी हुए हैं। 22 को मामूली चोटें आईं, जिनकी इलाज के बाद छुट्‌टी कर दी गई। बाकी 127 का मलप्पुरम और कोझीकोड के अस्पतालों में इलाज चल रहा। इनमें से 22 की हालत नाजुक बताई जा रही।

डीजीसीए के मुताबिक, विजिबिलिटी 2000 मीटर थी। बोइंग 737 प्लेन रनवे पर फिसलते हुए आगे की ओर गया और खाई में गिर गया।

22 मई 2010 में मैंगलोर एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था।

दुबई में भारत के कॉन्स्युलेट जनरल ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए।

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पी. विजयन से बात की।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB-1344 दुबई से शुक्रवार शाम 7.41 बजे कोझीकोड पहुंची थी।

भारी बारिश के बीच रनवे नंबर 10 पर पायलट को लैंडिंग करने में दिक्कत आ रही थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.