बच्चे का मुंह देखने से पहले ही दुनिया छोड़ गया ये पायलट, लॉकडाउन के बाद से नहीं लौटा था घर

मथुरा. केरल विमान हादसे में मथुरा के रहने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के को-पायलट अखिलेश शर्मा (32 साल) की मौत हो गई। उनका परिवार मथुरा के गोविंद नगर में रहता है। पत्नी गर्भवती हैं। पायलट की मौत की खबर मिलने के बाद ये परिवार में कोहराम मचा है। बता दें, शुक्रवार शाम वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दुबई से कोझीकोड पहुंची थी। लैंडिंग के दौरान यह रनवे से फिसलकर 35 फीट गहरी खाई में जा गिरी। विमान में 6 क्रू मेंबर समेत 190 लोग थे। दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है।
लॉकडाउन के बाद से घर नहीं लौटे थे अखिलेश
अखिलेश मूल रूप से मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत गांव मोहनपुर के रहने वाला है। कुछ साल पहले पिता तुलसीराम शर्मा समेत परिवार मथुरा में गोविंद नगर के सेक्टर ए में रहने लगा।
अखिलेश के छोटे भाई राहुल और बहनोई कोझिकोड पहुंच गए हैं। पिता तुलसीराम ने बताया, 2017 में बेटा एयर इंडिया में को-पायलट के रूप में भर्ती हुआ था। लॉकडाउन के बाद से वो घर नहीं आए थे।
2 साल पहले हुई थी पायलट की शादी
अखिलेश की करीब 2 साल पहले धौलपुर की मीरा से शादी हुई थी। उनकी पत्नी गर्भवती हैं। अखिलेश के बहन की शादी हो चुकी है। दो भाई राहुल और रोहित हैं। दोनों उम्र में छोटे हैं। राहुल का पानी का कारोबार है, जबकि रोहित पढ़ाई कर रहा।