केरल विमान दुर्घटना: रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, दो भागो में टुटा, 18 की मौत

0

कोझिकोड (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। एयर इंडिया अधिकारियों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 190 लोगों के साथ दक्षिणी राज्य केरल के एक हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुक्रवार की शाम दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल के 4 एयरपोर्ट्स में से सबसे छोटा रनवे
कोझिकोड एयरपोर्ट पर रनवे चारों तरफ से पहाड़ी से घिरा हुआ है। पहले यहां पर 2860 मीटर लंबा रनवे था। केरल के चार एयरपोर्ट्स में से इसका रनवे सबसे छोटा है। रनवे पर पानी फैला हुआ था। लैंडिंग के बाद विमान अचानक फिसलकर रनवे के बगल में खाई में जा गिरा। फ्लाइट कोरोना वायरस संकट से फंसे भारतीयों को वापस ला रही थी।

तीसरे प्रयास में हुई थी लैंडिंग
रीयल टाइम एयर ट्रैफिक दिखाने वाली वेबसाइट से मिली जानकारी से एक बात साफ हो रही है कि जिस लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ, वह तीसरी लैंडिंग थी। जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट रनवे 28 पर लैंड करने वाला था लेकिन बारिश की वजह से पायलट ने कैंसल कर दिया। दूसरी कोशिश रनवे 10 पर लैंडिंग की हुई। तीसरे प्रयास में लैंडिंग हुई, जब यह हादसा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक विमान हवा की गति की दिशा में ही लैंड हुआ, जो 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी।

Indian Civil Defence handout photo shoes the wreckage of Flight IX 1134 at Calicut airport (7 August 2020)

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के अनुसार, दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान अब पूरा हो गया है और बचे हुए लोगों को कालीकट और मलप्पुरम के अस्पतालों में ले जाया गया है।

एयर इंडिया ने कहा कि मरने वालों में दो पायलट थे।