कोटेदार ने ग्रामीणों से अंगूठा लगवाकर राशन के लिए दिखाया ठेंगा

0

अमृतपुर फर्रुखाबाद (संदेशवाहक न्यूज)। कोटेदार की मनमानी के चलते गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है। इसकी कई शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते इन किसी तरह का गौर नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि कोटेदार के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं गरीबों को परिवार का भरणपोषण करने के लिए इधर उधर मजदूरी करने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार ने ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवा लिया। लेकिन ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है। मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम बड़ा गाँव परतापुर खुर्द का है। जिसका कोटा ग्राम अमैयापुर में कोटेदार के पास अटैच है। शुक्रवार को तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण तहसील पहुंचे और उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

जिसके चलते ग्रामीणों ने आरोप लगाया की अमैयापुर का कोटेदार गरीबों के पेट पर लात मार रहा है। उसने सैकड़ों ग्रामीणों से ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगवा लिया और अब उन्हें राशन के नाम पर ठेंगा दिखा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

हम अधिकारियों को देते हैं हिस्सा, हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे

शिकायत में यह भी आरोप है कि जब ग्रामीणों ने कोटेदार से शिकायत करने की चेतावनी दी तो कोटेदार ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि हमारा क्या कर लोगे हम लोग अधिकारियों को हिस्सा देते हैं। ज्यादा से जादा सीएम तक शिकायत करोगे। हमारी पहुंच केंद्र तक है। ग्रामीण ने कोटेदार पर यह जो आरोप लगाया और कोटेदार ने ग्रामीणों से जबाब में कहा यह पूरी व्यवस्था पर ही सवाल है।

क्या एक कोटेदार भ्रष्टाचार में इतना लिप्त हो जाता है की उसकी हिम्मत सीएम और पीएम को चेतावनी देने की हो जाती है। यह हिम्मत उसमे आयी कहां से की शिकायत सीएम से करोगे हमारी पंहुच केंद्र तक है। यह इस बात की पुष्टि तो करता है कि राशन विभाग भी कही दाल में ही कुछ काला है। फ़िलहाल ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने शिकायत की है।

देखा जाए तो आये दिन अमृतपुर क्षेत्र के राशन वितरण में धांधली की शिकायत आती है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर केबल जाँच के दलदल में शिकायत कर्ता का हौसला दम तोड़ देता है। शिकायतकर्ता में रमेश, राजवीर, श्याम लाल, लालाराम, राम बाबू, हीरालाल आदि ग्रामीण थे।