लखीमपुर: अयोध्या में मन्दिर के शिलान्यास को लेकर सर्तक रहा प्रशासन

0

लखीमपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। अयोध्या में आज हो रहे राम मंदिर शिलान्यास को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से खासा सतर्क रहा। एसडीएम सीओ कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ नगर से लेकर ग्रामीण अंचलो विशेष रुप से संवेदनशील मोहल्लों एवं गांव में लगातार गस्त कर रहे हैं। नगर में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल मार्च कर माहौल पर नजर रखी गई। नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर एवं मुख्य मार्ग बाजारों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। अधिकारियों ने नगर के प्रमुख मंदिरों पर जाकर जायजा लिया वही मस्जिदों पर भी नजर रखी गई।

आज अयोध्या में हुए राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर आज पूरे नगर में हंसी खुशी का माहौल है। रात में पूरे नगर में दीप जला कर रोशनी बिखेरने की तैयारी चल रही है। पूरे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जश्न का माहौल है। नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों से असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर लगी है।

पूरे दिन एसडीएम सीओ कोतवाल वरिष्ठ उपनिरीक्षक सारे उपनिरीक्षक आरक्षियो के साथ नगर में भ्रमण करते रहे। नगर वासियों ने भी आपसी भाईचारा एवं सौहार्द ने भी मिसाल पेश की और सब ओर शांति एवं खुशी का माहौल रहा।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.