लखीमपुर खीरी: सीएचसी में शुरू हुई कोविड-19 की जांच

लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में आज निःशुल्क कोरोना कोविड- 19 की जांच रेपिड एंटीजेन एवं आरटीपीसीआर की शुरूआत हो गई। यहाँ पर भारी बारिश और खराब मौसम के बाबजूद भी 37 लोगों के सैंपल एलटी सिम्मी गौतम द्वारा लिये गये। रेपिड एंटीजेन टेस्ट में 37 लोगों की ही रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इसके बाद इन 37 सैम्पल को जांच के लिए जिला मुख्यालय होते हुए सीडीआरआई लखनऊ लैब को भेज दिया गया।इस दौरान अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को जांच करवानी हो और जो संदिग्ध हैं। वह अपना आधार कार्ड लेकर 10बजे से 2 बजे तक सरकारी अस्पताल ईसानगर में आकर अपनी जांच अवश्य करा सकते हैं। अब शासन द्वारा कुछ शर्तों के तहत होम आइसोलेशन में रहने की मंजूरी दे दी गई है। इसलिये अब घबराएं नही जांच अवश्य कराएं। अगर आप को कोई दिक्कत होती है तथा आस पास में किसी में भी लक्षण हो तो उस व्यक्ति की जांच के लिए अवश्य भेजवाएं। इस दौरान डॉ जितेंद्र बहादुर ,डॉ संतोष निराला, डॉ आरबी गुप्ता सहित पूरा स्टाफ आदि उपस्थित रहा।