जब SP ने ‘लुटेरा’ बन की भागने की कोशिश, दरोगा ने बाइक में डंडा लगा ऐसे दबोचा

लखीमपुर खीरी. यूपी में कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच लखीमपुर खीरी के एसपी खुद ‘लुटेरा’ बन गए। हैरान होने की जरुरत नहीं है। दरअसल, शहर की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए एसपी साब हुलिया बदलकर बाइक पर सवार होकर रात में निकले।
क्या है पूरा मामला
एसपी सतेंद्र कुमार गुरुवार को कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए बाइक पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकल पड़े। एसपी ने वायरलेस से अपनी गाड़ी और हुलिया बताते हुए लूट की एक फर्जी सूचना दी। जब सतेंद्र कुमार खीरी शहर के मेन रोड पर पहुंचे तो वहां चेकिंग कर रहे एक दरोगा ने उन्हें दबोच लिया। एसपी ने अपनी पहचान न बताते हुए भागने की कोशिश की तो दरोगा ने अगले पहिए में डंडा फंसाकर गाड़ी जाम कर दी और तुरंत बाइक सवार की तलाशी ली।
एसपी ने जब हेलमेट उतारा तो अपने कप्तान को देख दरोगा साहब हक्का-बक्का रह गए। एसपी ने दरोगा की सजगात पर खुशी जाहिर की और और तत्काल उन्हें इनाम देने की घोषणा की। एसपी के इस ऑपरेशन की चर्चा पूरे शहर में है।
- Advertisement -
एसपी ने खुद 112 पर दी फर्जी लूट की खबर
एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया, एक फर्जी लूट की सूचना प्रसारित की गई कि 4 अज्ञात लुटेरे दो बाइक पर सवार हैं और एक महिला की चेन लूटकर भागे हैं। सूचना 112 पर दी गई थी। इसका उद्देश्य ये था कि क्या शहर में गश्त सही से हो रही है या नहीं? साथ ही क्या लूट की किसी घटना के होने पर अपराधी को तुरंत पकड़ा जा सकता है? इस सूचना पर डॉन बॉस्को के पास तिराहे पर एक चौकी इंचार्ज, दो सिपाही और एक होमगार्ड ने हमें पकड़ लिया।