लखीमपुर: सीएचसी में मरीज तीमारदारों की भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा

0

लखीमपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सीएचसी के पर्चा एवं दवा वितरण काउन्टर के सामने मरीजों के साथ तीमारदारों की भारी भीड़ लगी हुई है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। सरकार की गाइड लाइन का स्वास्थ्य विभाग खुद खुलेआम उल्लंघन कराकर आम जनता की जान को खतरे में डाल रहा है। यहाँ के डाक्टर, भीड़ को देखकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा पा रहे हैं। जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो आम जगह क्या हो रहा होगा।

वहीं नगर पालिका प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रास्ते पर दो लाउडस्पीकर के माध्यम से एनाउंस कर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने के लिए अपील की जा रही है। इसका कोई असर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाई नहीं पड़ रहा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी सरकार की गाइड लाइन का पालन करने को लगातार पीस कमेटी की बैठकों में अपील कर रहे हैं। जबकि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक दो गज की दूरी व मास्क लगाना अनिवार्य है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तीमारदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि हम खुद नहीं चाहते हैं कि भीड़ में खड़े हो लेकिन कुछ मजबूरियां हैं। अगर दूरी बनाए रखेंगे तो हो सकता है शाम तक दवा ना मिले क्योंकि यहां कोई नियम नहीं चल रहा है। जो आता है भीड़ में घुस जाता है और दवा ले कर चला जाता है और जो बैठा रह जाता है उसको दवा मिलना नामुमकिन है। इससे यह साफ जाहिर होता है सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई पालन कराने वाला कर्मचारी मौजूद नहीं है। जबकि डाक्टरों को पता है कि इस वक्त महामारी चरम सीमा पर है।

- Advertisement -

तहसील क्षेत्र में लगातार पाजिटिव मरीज निकल रहे हैं। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह से जानकारी लेना चाही तो उन्होंने बताया जहां से मरीज दवा ले रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए गोले बनाए गए हैं। मरीज और तीमारदारों को पालन करना चाहिए। जब उनसे पूछा कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए क्या समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कोई कर्मचारी या पुलिसकर्मी लगाया गया है या नहीं तो उन्होंने बताया कि हां पुलिसकर्मी लगाए गए थे। कुछ दिन आए उसके बाद अब कोई पुलिसकर्मी यहाँ नहीं आता है। अगर कोई पुलिसकर्मी यहाँ तैनात रहेगा तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर हो सकेगा।