लक्ष्य यूथ फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

0

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लक्ष्य यूथ फाउंडेशन, लखनऊ के सदस्यों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अभी तक जिन लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान समाज को किसी न किसी माध्यम से अपनी सेवाएं देते आ रहे है। उनको सम्मानित करने के लिए लक्ष्य यूथ फाउंडेशन, लखनऊ के सदस्यों ने उन समाजसेवियों को अंगवस्त्र और कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ किया गया, उसके बाद फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा कोतवाली मोहनलालगंज में एसीपी डीसीपी, इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला व थाने में तैनात लगभग 25 पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र और कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहनलालगंज में तैनात डॉक्टरों की टीम, उनके सहयोगियों व विकास खण्ड मोहनलाल गंज बार एसोसिएशन पत्रकारों तथा किसान यूनियन के सदस्यों एवं बैंक कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम आयोजनकर्ता अवधेश साहू ने बताया कि इस तरह के सम्मान समारोह के आयोजनों से समाज को सेवाएं देने वाले समाजसेवियों का मनोबल और बढ़ता है। और उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है । वहीं लक्ष्य यूथ फाउंडेशन, लखनऊ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि ऐसे समाज सेवियों को समय-समय पर इस तरह के सम्मान समारोहों के माध्यम सम्मानित करने रहना चाहिए, जिससे समाज और समाज को नई दिशा देने वाले समाजसेवियों में ऊर्जा बनी रहे।

- Advertisement -

सम्मान समारोह में सरदार पटेल आयुर्वेदिक शिक्षण संस्थान, कनकहा से डॉ0 धर्मेंद्र शर्मा, लखनऊ चाइल्ड लाइन के सदस्य नवीन मिश्रा व लक्ष्य युथ फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव व सचिव अवधेश कुमार ने सभी समाज सेवियों भव्य स्वागत व अंगवस्त्र, कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष श्री शिवम प्रताप सिंह के द्वारा किया गया व फाउंडेशन के सदस्यों, मन्नू पेंटर, विकास साहू, सुजय विश्वास, अरुणेश मिश्रा, मुकेश, बृजभान यादव ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विशेष सहयोग प्रदान किया।