अगरबत्ती कारखानों में हो रही बड़े पैमाने पर बिजली चोरी

0

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। जब से अगरबत्ती की विद्युत मशीनें आ गयी है और कन्नौज में लगभग 3000 से ज्यादा मशीनें लग चुकी हैं। जिनसे बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। ज्यादातर बिजली मशीनें रसूखदार लोगों की है जिसके कारण बिजली विभाग उन पर हाथ नहीं डाल पा रहा है। ज्यादातर मशीनें डायरेक्ट चलाई जा रही हैं। नगर व देहात क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार नगर व देहात क्षेत्र मिलाकर 3000 से ज्यादा मशीनें इस समय चल रही है।

अनेको ग्रामीण क्षेत्रों जैसे घमाइचमऊ, बछज्जापुर जैसे गावों में भी मशीन लग गयी है। यह मशीन लगभग 3 किलो वाट की है जो बिजली से चलती हैं। पहले ज्यादातर अगरबत्ती हाथ से बनती थी लेकिन अब जब से मशीन आ गयी है तब से यह कारोबार तेजी से बढ़ गया है। कन्नौज में ऐसे भी कारखाने है जिनमे एक एक कारखाने में 20-20 मशीनें लगी है। सर्वे में यह भी जानकारी मिली है कि यह कारखाने ज्यादातर राजनीति से जुड़े लोगों के है अथवा रसूखदारों के हैं।

जिसके कारण बिजली विभाग से इनकी सीधी सांठ गांठ रहती है और विभाग इनसे माहवारी रकम वसूल करता है जिसके कारण यह अवैध धंधा आराम से चल रहा है। बिजली चोरी का खामियाजा घरेलू उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। सरकार लगातार विद्युत दरों में वृद्धि कर जनता का शोषण किया जा रहा है।

- Advertisement -

आम घरेलू उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार ने विद्युत विभाग की विजिलेंस बनाई लेकिन कन्नौज में बिजली विभाग की विजिलेंस कहीं नजर नहीं आ रही है और अगरबत्ती के कारखानों में न तो कोई छापेमारी हुई है और न ही कोई रिपोर्ट दर्ज की गई है जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को लगातार प्रताड़ित किया जाता है और बड़े कारखाने वाले चोरी करने में लगे हुए हैं। क्या लखनऊ में बैठी सरकार इस पर ध्यान देगी?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.