पुलिस की मौजूदगी में हुआ निगोहां हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गाव में हाईवे पर बीते सोमवार को एक अनियंत्रित कार ने चार को रौंद डाला था। जिसमें दो की मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य घायल हो गये। थे जिनका इलाज अभी चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया और दो घण्टे तक प्रदर्शन किया था। वही मंगलवार की सुबह से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
दोपहर बाद जब शव गांव पहुचे तो पुलिस मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।इस दौरान गांव पहुचे सांसद कौशल किशोर ने मृतक परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त कर दुख जताया। निगोहां के मस्तीपुर गांव के रहने वाले कुलदीप अपनी बहन रीना, भांजी आंचल व भतीजी आरूषी के साथ हाइवे के किनारे अपनी परचून की लकड़ी गुमटी के सामने सोमवार दोपहर बैठे हुए थे।
इसी दौरान लखनऊ से इलाहाबाद की तरफ कार आवारा पशु के अचानक सामने आने के बाद कार अनियत्रित हो गयी और उसके बाद हाइवे से नाले की तरफ चढ़ती हुई इन चार लोगो को रौंद डाला था । जिसमे कुलदीप और रीना की मौत हो गई थी। नराज ग्रामीणों ने हाइवे जामकर जमकर बवाल किया था और विरोध जताने पर पुलिस बल पर भी पथराव कर दौड़ाया था।
- Advertisement -
इसी को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को पुलिस ने शव आने से पहले ही गांव में डेरा डाल दिया था। मृतको का भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ही दोनो का गांव में अंतिम संस्कार कराया।इसी दौरान सांसद कौशल किशोर समाजसेवी अभय दीक्षित ने पहुचकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें हर सम्भव का भरोसा दिलाया।
सीएम कोष से दो—दो लाख की मदद
निगोहां में सड़क हादसे की सूचना पर सीएम कोष से सीएम ने मृतकों के परिवार वालो को दो दो लाख रुपये देने की बात कही है।