बछड़े पर तेंदुए ने किया हमला, गांव में दहशत

0

पलियाकलां खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। बीती रात ग्राम पंचायत बसन्तापुर खुर्द में ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह के घर के पास सरदार जसविंदर सिंह के यहां तेंदुए ने गाय के बच्चे को शिकार बनाने की कोशिश मे घायल कर दिया। इससे पूर्व भी तेंदुआ ग्राम पंचायत के चौधरी अभिषेक सिंह और चौधरी योगेश तोमर के पालतू कुत्तों को भी अपना निवाला बना चुका है।

इससे गंाव के लोगों मे भय का माहौल बना हुआ है। प्रभात सिंह प्रधान पुत्र बसन्तापुर खुर्द ने जानकारी दी है कि तेंदुआ अपने बच्चों सहित खेतों के में छिपा हुआ है। कभी भी किसी समय हमला बोल सकता है पर वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पूरा गांव दहशत में जी रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से तीन बार उसके बच्चे दिखाई पड़ रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.