तीन कोटेदारों का लाइसेंस निरस्त, दो पर जुर्माना

बहराइच। उप जिलाधिकारी नानपारा रामआसरे वर्मा ने कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने के कारण तीन कोटेदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया। जबकि दो पर 20000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। शासन की उच्च प्राथमिकता के अंतर्गत गरीबों को निश्चित मूल्य पर पूरा राशन दिया जाए।
लेकिन कुछ कोटेदारों द्वारा सरकार की मंशा के विपरीत राशन का वितरण किया जा रहा है। राशन वितरण में धांधली की जा रही है। ऐसे कोटेदारों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा द्वारा कोटेदार महेश कुमार नानपारा देहाती, मुजीब अहमद मेहरबान नगर, इसरार अहमद समोखन को निलंबित किया गया। मारूफ परसपुर,नसीम अहमद बडनेरा पर दस दस हजार का अर्थदंड लगाया गया।
एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोटेदारों द्वारा सही वितरण कराना शासन की प्राथमिकता है। जो भी दोषी मिलेगा उस पर कार्यवाही होगी। अन्य कोटेदारों को भी सचेत कर दिया गया है की वितरण सही ढंग से करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -