राजधानी लखनऊ के होटल में ठहरा था प्रेमी युगल, कमरे से शव मिलने से मचा हड़कंप

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर होटल (Krishna Nagar Hotel) में गुरुवार को प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव फांसी से लटका मिला, तो वहीं युवती का शव बेड पर मिला। लड़के की पहचान राहुल वर्मा (Rahul Verma) और लड़की की नैन्सी वर्मा (Nainsi Verma) के तौर पर हुई है।

शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों लखनऊ (Lucknow) के ही रहने वाले हैं और लिव इन में रहते थे। होटल के कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, ऐसे में पुलिस की जांच भी हर एंगल पर चल रही है। पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम ने भी होटल पहुंच जांच की है।

ACP दीपक सिंह के मुताबिक, लखनऊ निवासी प्रेमी युगल (Lover couple) कल शाम होटल में आया था। आज जब दोनों ने जब कमरे नंबर 310 से चेकआउट (Checkout) नहीं किया तो होटल का स्टाफ कमरा में पहुंचा, जहां दोनों के शव मिले। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि राहुल वर्मा के पिता कृष्णा नगर पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) के कर्मचारी हैं जबकि नैन्सी वर्मा की मां एक अस्पताल (Hospital) में काम करती हैं।