लखनऊ: युवक की प्रेमिका ने पति संग मिलकर की हत्या, तीन गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अवैध संबंधों के चलते एक युवक की प्रेमिका ने ही पति व बेटे साथ मिलकर हत्या कर दी। फिर शव को पास के नाले में फेंक कर दिया। कोई शक न करे इसके चलते थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने शक होने पर पूछताछ की तो घटना का पर्दाफाश हुआ।
ये है पूरा मामला
मामला पारा थानाक्षेत्र के पूर्वीदीन खेड़ा का है। यहां मूल रूप से अमेठी निवासी उदयराज उर्फ बाबा (48) रहते थे। उदयराज 21 जुलाई की शाम से संदिग्ध हालात में गायब हो गए। उनके पास में झोपड़पट्टी में रहने वाली एक महिला ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि उदयराज की काफी खोजबीन के बाद सामने आया कि गुमशुदगी दर्ज कराने वाली महिला से उसके अवैध संबंध थे।
वही जांच पड़ताल के साथ गुमशुदगी दर्ज कराने वाली महिला व उसके परिवारीजनों से पूछताछ में सामने आया कि राजेश्वरी और उदयराज के बीच अवैध संबंध की पुष्टि हुई। इधर, लेनदेन को लेकर विवाद भी हुआ था। इसके बाद महिला ने मिलने के बहाने घर बुलाया। जहां अपने पति व बेटे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पास ही स्थित नाले में शव फेंक दिया था।