मध्य प्रदेश: साइकिल से 24KM स्कूल जाती थी एमपी की ‘रोशनी’, अब बनी WCD की ब्रांड एम्बेसडर

भिंड (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। अगर जज्बा बुलंद हो, तो मुश्किल से मुश्किल रास्ता भी आसानी से तय किया जा सकता है। रोशनी (Roshni) प्रतिदिन साइकिल से कुल 24 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल (School) जाती थी। उसने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा में 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अब रोशनी को उसके संघर्षो और मेहनत का फल मिल गया है।

राज्य की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में भिंड जिले के छोटे-से गांव अजनोल की रोशनी भदौरिया को महिला-बाल विकास विभाग की ब्रांड एम्बेसडर (Brand ambassador) बनाने का ऐलान किया है। इमरती देवी कहती है अब रोशनी उन सभी लड़कियों के लिए एक आदर्श बनेगी, जो किसी न किसी कारण से अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाती हैं।
बता दें, रोशनी के पिता पुरुषोत्तम भदौरिया किसान (Former) है। रोशन में पढ़ने की ललक ऐसी कि उसे गर्मी, बारिश और ठंड भी नियमित रूप से स्कूल जाने से रोक ना सकी। इसके लिए रोशनी को न सिर्फ घंटे पढ़ाई करनी पड़ी, बल्कि रोजाना 12 किलोमीटर दूर अपने स्कूल भी जाना और फिर वापस 12 किलोमीटर घर वापस आना पड़ता था। इस तरह रोशनी रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाती थी।