सुशांत की मौत के तुरंत बाद महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज, सामने आए नए वॉट्सऐप चैट

0

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की एक ओर जहां सीबीआई जांच चल रही है। वहीं, दूसरी तरफ सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट के बीच हुई वॉट्सऐप चैट लगातार सामने आ रहे हैं। दोनों के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के कुछ और स्क्रीन शॉट सामने आए हैं।

ये स्क्रीनशॉट 9 जून से 15 जून तक के हैं। रिया ने 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ दिया था और 9 जून की रात करीब 10: 20 बजे उन्होंने भट्ट को मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, ‘मेरे एंजल मैं आपके बगैर क्या कर सकती थी। आई लव यू सर। आपने मुझे एक बार फिर बचा लिया।’ जवाब में भट्ट ने फोल्डिंग हैंड की इमोजी शेयर की थी और फिर रिया ने दिल की इमोजी से उनका आभार जताया था।

सुशांत की मौत के तुरंत बाद महेश भट्ट ने रिया को किया था मैसेज

14 जून की दोपहर जब न्यूज चैनल्स और वेबसाइट्स पर सुशांत की मौत की खबर ब्रेक हुई, तब महेश भट्ट ने रिया को मैसेज किया था। 2:35 बजे उन्होंने रिया को लिखा, कॉल मी (मुझे कॉल करो)। इसके बाद रिया ने उनसे बात की या नहीं, इसका खुलासा नहीं हुआ। लेकिन शाम 4:01 और 5:13 बजे रिया के फोन पर महेश भट्ट के दो वॉयस मिस्ड कॉल थे।

सुशांत की मौत से पहले भी रिया और महेश के बीच हुई बातचीत

सुशांत की मौत के पहले 14 जून की सुबह रिया ने महेश भट्ट को पहला मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘गुड मॉर्निंग सर। मैं मॉर्निंग कोट के जरिए आपकी एनर्जी के डेली डोज की डिमांड करती हूं, जो आप रोज वॉट्सऐप पर भेजते हैं। बस। लव यू।’ जवाब में भट्ट ने एक अंग्रेजी कोट भेजा, जिसका हिंदी अनुवाद है, ‘भावनाएं हवा से भरे आकाश में बादलों की तरह आती-जाती रहती हैं। होश ही मेरा एंकर है।’

इसके बाद रिया ने फोल्डिंग हैंड की इमोजी से उनका शुक्रिया अदा किया। फिर महेश भट्ट ने लिखा, लव यू चाइल्ड और रिया ने दिल की इमोजी बनाते हुए ‘लव यू सर माय एंजल’ लिखकर रिप्लाई किया। भट्ट और रिया के बीच ये मैसेज सुबह 9:36 बजे से 10:05 बजे के बीच एक्सचेंज हुए।

10 से 13 जून के बीच दोनों के बीच ये हुई थी बातचीत

  • 10 जून को महेश भट्ट ने रिया को अंग्रेजी कोट भेजा, जिसका हिंदी अनुवाद है, ‘जिंदगी को जीना है, कंट्रोल नहीं करना है और निश्चित हार के सामने खेलना जारी रखकर मानवता को जीता जाता है।’
  • 11 जून को भी भट्ट ने कोट भेजा, जिसका अनुवाद है, ‘कभी-कभी आपको चीजों को जस का तस देखने के लिए एक कदम पीछे हटना होता है, फिर दूसरा और फिर कुछ और।’ जवाब में रिया ने लिखा था, ‘सही है। अभी भी मेरी नजर अपने विजन को वापस पाने पर है। गुड मॉर्निंग।’
  • 13 जून को महेश भट्ट ने जो विचार भेजा, उसका हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है, ‘अकेलापन पर्सनल क्रिएटिविटी और खुद की पहचान के बीज को पनपाने में अहम भूमिका निभाता है।’