एक क्लर्क की गलती ने इस शख्स को बना दिया मालामाल, एक झटके में बना 15 करोड़ का मालिक

0

मिशिगन. कोई शख्स लॉटरी जीतता है तो उसे भाग्यशाली कहा जाता है, लेकिन अगर ये कहें कि कोई गलत टिकट पर 15 करोड़ रुपए जीत जाए जो क्या कहने। जी हां, एक व्यक्ति को क्लर्क ने गलत टिकट दे दिया, जिसके बाद उसकी 15 करोड़ लॉटरी लग गई।

शख्स की ऐसे खुली किस्मत
गल्फ न्यूज के मुताबिक, मामला अमेरिका के मिशिगन का है। 57 साल का एक व्यक्ति अपनी वाइफ के ट्रक में हवा भरवाने गया था, जिसके लिए वह मिशिगन के ईस्टपॉइंट में एक गैस स्टेशन पर रुक गया। शख्स ने कहा, मैं चैंज लेने के लिए स्टेशन के क्लर्क के पास गया, जहां क्लर्क से मैंने 10 डॉलर वाली 7 के स्क्रैच-ऑफ टिकट देने के लिए कहा। इस दौरान क्लर्क ने गलती से 20 डॉलर का टिकट दे दिया। बाद में क्लर्क ने टिकट एक्सचेंज करने की पेशकश भी की, लेकिन कुछ लोगों ने मुझे इसे रखे रहने के लिए कहा। फिर मैंने वह टिकट रख ली और घर आ गया।

- Advertisement -

गलत टिकट में निकली लॉटरी
शख्स ने कहा, मंगलवार को जब लॉटरी के परिणाम घोषित हुए तो मेरी 2 मिलियन डॉलर की लॉटरी लग गई, जो कि करीब 15 करोड़ रुपये है। मुझे खुशी है कि उस दिन मैंने टिकट रखने का फैसला किया था, वो सही निकला। इस टिकट ने मुझे मालामाल कर दिया।

लॉटरी से जीते पैसों से शख्स पूरा करेगा ये सपना
जब शख्स से पूछा गया कि वो इन रुपयों का क्या करेगा? तो इस पर उसने कहा, वो एक नया घर खरीदना चाहता है, जिसका वह हमेशा से सपना देखता था। वह लॉटरी जीतने में भाग्यशाली रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.