संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज)। आशियाना थाना क्षेत्र के उसरी गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर मार पीट कर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आशियाना थाने में तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

निगोहा थाना क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी माया देवी ने बताया कि उसने अपनी छोटी बहन सविता 20वर्ष का विवाह इसी वर्ष 4 मई को आशियाना थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी सोनू के साथ हिन्दू रीति रिवाज से किया था। माया ने आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही सविता को ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे, और मारते पीटते थे।

दहेज में मोटर साइकिल व पचास हजार रुपए की मांग करते थे।मांग पूरी न होने पर बुधवार की रात को ससुराल वालों ने सविता को पहले मारा पीटा, और बाद में गला घोटकर हत्या कर दी। सविता की जेठानी के द्वारा मिली सूचना पाकर जब मायके वाले आए तो उन्होंने देखा कि कमरा बाहर से बन्द है,उसे खुलवा कर देखा तो अंदर सविता मृत पड़ी थी, उसके शरीर पर चोट के निशान थे।

- Advertisement -

मृतका की बहन माया देवी की तहरीर पर पति सोनू, ससुर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष आशियाना संजय रॉय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित पति सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है।