UP Politics : मायावती का चौंकाने वाला फैसला, ट्वीट कर कही ये बात

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने 2024 लोकसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। ऐसे में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं हैं। ऐसे में धर्मवीर चौधरी समेत पार्टी के अन्य लोग सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी। पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।

आपको बता दें कि हालही में बसपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने अतीक अहमद के परिवार को लेकर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उमेश पाल हत्याकांड में बीएसपी नेता और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन सीबीआई जांच की मांग कर रही है। तो सरकार को न्याय हित में CBI की जांच करवानी चाहिए। इस ट्वीट के बाद बीएसपी पर कई सवाल भी खड़े हुए थे।

दर्दनाक घटना: कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत ढही, मलबे में दबकर दस लोगों की मौत