गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

कानपुर। हिंदू और मुस्लिम के त्योहारों को मद्देनजर मंगलवार को आर के एजुकेशन विद्यालय महराजपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। ग्राम प्रधान, समाजसेवी और मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों के अलावा दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी रिजवान शाहिद ने बताया कि मोहर्रम और गणेश चतुर्थी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। उपजिलाधिकारी ने कहा कोरोना महामारी का दौर अभी थमा नहीं है। ऐसे में मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के पर्व पूरी सावधानी, प्रेम भाव और आपसी सौहार्द से मनाए जाएं। जिले में धारा 144 लागू है। किसी भी जगह पर एक साथ पांच लोगों के इकट्ठे होने पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि प्रशासन असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे, जिससे जनपद का सौहार्द न बिगड़ने पाए।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि मास्क न लगाने वालों को किसी भी स्थिति में न बख़्शा जाए और ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएं। बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों त्यौहार शांति और सद्भाव से मनाए जाएं, किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस हमेशा मुस्तैदी से लोगों के साथ है, महराजपुर क्षेत्र में शांति रहे यही पुलिस का मुख्य कर्तव्य है। इस अवसर पर सीओ सदर ऋषिकेश यादव, महराजपुर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, नरवल थानाध्यक्ष राम औतार, वरिष्ठ व्यापारी आदि लोग उपस्थित रहे।