कोविड अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। आज समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कोविड अस्पताल कनपटियापुर में फैली अवव्यवस्था को लेकर सीएमओ की गैर मौजूदगी में डिप्टी सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कोविड 19 अस्पताल में पानी, बिजली, खाने की गुणवत्ता, बेड की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज कोरोना जैसी महामारी से सैकड़ों लोग ग्रसित हो रहे हैं।
जिनको इलाज के लिऐ कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। परंतु जिस तरह वहां अव्यवस्था फैली है उससे वहां भर्ती मरीजों में आक्रोश पैदा हो रहा है। इस समय जब लोगों को उचित व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। इसमें भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
अस्पताल में फैली अव्यवस्था को तुरंत सही करवाया जाये, नहीं तो हम समाजवादी लोग जनता की लड़ाई लड़ने के लिऐ नियम की परवाह किये बिना धरने पर बैठने के लिये मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, पवन अवस्थी, सभासद अनिल वर्मा, सभासद मुजम्मिल, उदयवीर, शेखर आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -