बदमाशों ने पिकअप के चालक को बंधक बनाकर लूटा

0

प्रयागराज (संदेशवाहक न्यूज)। थरवई और झूंसी थाना क्षेत्र के हेतापट्टी स्थित कछार के निकट बदमाशों ने लूट की। गुरुवार की रात वाहन चालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने पिटाई की। पिकअप वाहन, नकदी और मोबाइल लेकर बदमाश फरार हो गए। जाते-जाते बदमाशों ने चालक काे नाले में फेंकने के बाद फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांबिंग की लेकिन फिलहाल बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

भूसा लादने के लिए पिकअप को किया गया था बुक

गुरुवार को हेतापट्टी गोशाला स्थित गोशाला से भूंसा लादने के बहाने नैनी सब्जी मंडी स्थित एक व्‍यक्ति से संपर्क किया। उसने मालवाहक पिकअप वाहन बुक कर दिया और नैनी के मवइया निवासी मुकुल निषाद को वाहन के साथ रात में भेजा। युवक पिकअप पर बैठकर नैनी से रात में हेतापट्टी के लिए चला। हेतापट्टी मार्ग पर चार अन्य लोगों को भूंसा लादने के बहाने वाहन में उसी अज्ञात व्‍यक्ति ने बैठा लिया।

- Advertisement -

हेतापट्टी मार्ग पर सुनसान स्थान पर हुई लूट की घटना

थइवई थाना इलाके के हेतापट्टी मार्ग पर सुनसान स्थान पर वाहन बुक करने वाला युवक और उसके साथ के लोग मुकुल को तमंचा सटा दिया और पिटाई करने लगे। इसके बाद मुकुल का बदमाशों ने हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया। फिर उसका मोबाइल, नकदी लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने मुकुल को नाले में फेंक दिया और बदमाश थरवई की तरफ भाग गए। पूरी रात चालक नाले में ही पड़ा रहा। सुबह गांव के लोग उधर से गुजरे तो मुकुल के चिल्‍लाने की आवाज सुनी।

सुबह ग्रामीणों ने नाले में पड़े मुकुल की चीख सुनी

ग्रामीण नाले में पड़े मुकुल के पास गए और हाथ-पैर की रस्‍सी खोली तो उसने आपबीती सुनाई। इसी बीच सूचना पाकर वहां पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि देर से पुलिस के पहुंचने से लोगों में आक्रोश भी दिखा। पहले झूंसी फिर थरवई पुलिस भी पहुंची। काफी देर तक सीमा विवाद का मामला भी फंसा रहा। इसी बीच चालक मुकुल के पिता भी घटनास्थल पर पहुंचे तो थरवई पुलिस ने नैनी की घटना बताकर नैनी थाने पर भेज दिया। भुक्तभोगी जब नैनी थाने पर पहुंचा तो वहां की पुलिस ने उसे झूंसी थाना भेजा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.