एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में इस साल ऑनलाइन आवेदन

0

बरेली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बरेली के एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) में इस बार ऑनलाइन एडमिशन होगा। प्रवेश समिति ने बुधवार को खाका तैयार कर लिया है। प्रवेश समिति की बैठक में सत्र 2020-21 की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए 20 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसमें बीए, एमए का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा।

सभी कॉलेजों में 10 सितंबर (September) तक प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 20 अगस्त तक होने वाले पंजीकरण में 10 से 23 अगस्त तक कॉलेज अपनी वेबसाइट (Website) पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाएंगे। जिन कॉलेजों में छात्र-छात्राएं प्रवेश लेने के इच्छुक है, उस कॉलेज के आवेदन के आधार पर मेरिट बनेगी। मेरिट सूची जारी होने के बाद 25 अगस्त से 10 सितंबर के बीच स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकेंगे।

फीस भी ऑनलाइन होगी जमा
विभिन्न कॉलेजों के प्रवेश में पारदर्शिता रखने लिए एडमिशन का डाटा (Data) हर रोज ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होने के साथ ही फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी। समिति के समन्वयक (Coordinator) प्रो. एसके पांडेय ने बताया कि प्रदेश में विश्वविद्यालयों ने भी अभी तक प्रवेश परीक्षा पर कोई फैसला नहीं किया है। इसके कारण प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, क्योंकि शिक्षा सत्र में काफी देरी हो रही है।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.