मोहनलालगंज पुलिस ने दुराचार के आरोपी को भेजा जेल

0

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। मोहनलालगंज पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुरसेनी के गोपालखेडा के पास से दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि मोहनलालगंज पुलिस टीम के एसआई सचिन कुमार, सिपाही होरी लाल और गोपाल सिंह यादव ड्यूटी पर मुस्तैद थे।

उसी दौरान पुलिस के मुखबिर खास की सूचना पर दुराचार के आरोपी नीरज पुत्र राम किशोर निवासी सतांव, थाना गुरूबक्सगंज रायबरेली को गोपाल खेड़ा पुल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.