माँ ने डांट लगाई, नाराज होकर बच्चा घर से भागा, पुलिस ने किया बरामद

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। माँ ने पढ़ाई करने को लेकर अपने बच्चे को डांट लगा दी, जिससे नाराज होकर बच्चा बिना बताये घर से सायकल लेकर निकल गया। जब देर शाम तक बच्चा वापस घर नही लौटा तो परिजनों ने कोतवाली में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस (Police) ने सकुशल बच्चे को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

बता दें, काकोरी (Kakori) के हलुवापुर गांव निवासी भैया लाल ने बुधवार देर शाम कोतवाली काकोरी जाकर अपने 10 वर्षीय बच्चे अंश की गुमसुदगी दर्ज कराई और किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की। जिसके बाद काकोरी पुलिस ने मामला दर्ज करके रात भर सर्च ऑपरेशन चलाकर सुबह तड़के बच्चे को बरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक काकोरी प्रमेन्द्र सिंह (Inspector Kakori Pramendra Singh) ने बताया कि माँ की डांट से परेशान होकर अंश घर से चला गया था। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में आकर मामला दर्ज करवाया था। इसी क्रम में टीम बनाकर बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

- Advertisement -

जिंदगी भर की खुशी लौटाई पुलिस ने
जिस वक्त प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ बच्चे को लेकर उसके घर पहुंचे तो परिजनों में खुशी दौड़ गई। परिजनों ने कहा कि काकोरी पुलिस ने मेरे परिवार की जिंदगी भर की खुशी वापस की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.