भारत में लॉन्च हुआ Motorola G9, ये है इस फ़ोन में ख़ास

नई दिल्ली। Motorola भारत में आज एक नया स्मार्टफोन G9 लॉन्च कर दिया है। इस चीनी कंपनी की स्थिति फ़िलहाल भारतीय बाज़ार में ठीक नहीं है और लोग मोटोरोला के स्मार्टफ़ोन्स को कम ही तवज्जो देते हैं।
हालाँकि कंपनी फिर से मार्केट में पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। दोपह 12 बजे Motorola G9 लॉन्च किया। इस फ़ोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया था। मोटोरोला के टीज़र के मुताबिक़ इस स्मार्टफ़ोन का परफ़ॉर्मेंस बेहतरीन होगा और इसमें Qualcomm प्रोसेसर दिया जाएगा। इसकी बैटरी भी बड़ी होगी और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच भी दिया जाएगा। कंपनी ने एक छोटा वीडियो टीज़र के तौर पर पोस्ट किया है जिसमें इसके बारे में बताया गया है। इसके मुताबिक़ ये फ़ोन बेहतर कैमरा और शानदार परफ़ॉर्मेंस वाला होगा और इसे फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा।
कंपनी के दावे में कितनी सच्चाई है ये तो फ़ोन लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। ख़बर है कि इस स्मार्टफ़ोन में 4700mAh की बैटरी दी जाएगी। इस फोन को मिड रेंज सेग्मेंट में उतारा जा सकता है। मिड रेंज सेग्मेंट में फ़िलहाल भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन्स हैं। हाल ही में वन प्लस ने Nord लॉन्च किया है। इसके अलावा इस सेग्मेंट में सैमसंग M सीरीज़ के भी कुछ स्मार्टफ़ोन्स हैं जिनका रेस्पॉन्स इन दिनों अच्छा है।
- Advertisement -