सांसद सुब्रत पाठक ने फिर बोला अखिलेश पर हमला

0

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि कल तक अयोध्या में मस्जिद बनाने की जिद पाले अखिलेश अब कहने लगे है कि भगवान विष्णु के सभी अवतार उनके हैं। यही तो वोट बैंक की राजनीति है। आज उन्हें समझ आ गया कि हिंदुस्तान में मुस्लिम से बड़ा वोट बैंक हिन्दुओं का है। उन्होंने कहा कि देखते जाइये वह भी दिन दूर नहीं जब स्वयं अखिलेश जी अयोध्या की तर्ज पर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि को मुक्त कर मंदिर बनाने के निर्णय का समर्थन करेंगे। कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने आज एक बार फिर सपा के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जोरदार हमला बोला है।

अभी दो दिन पूर्व अखिलेश यादव सैफई से लखनऊ जाते हुए कुछ देर के लिए रुके थे। जहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार व पुलिस पर आरोप लगाए थे। जिसके जवाब में आज सांसद सुब्रत पाठक ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आपके कार्यकाल में गुंडे गरीब व कमजोरों की जमीन मकान व दुकानों पर कब्जे कर लेते थे और इन गुंडो से पुलिस की सांठ गांठ रहती थी। गरीब का राशन आपकी सरकार के संरक्षण में आपके नेता और अधिकारी मिलकर खा जाते थे। सांसद श्री पाठक ने कहा कि आपके कार्यकाल में सड़कें बनती ही नहीं थी और पैसा निकल जाता था।

साम्प्रदायिकता चरम पर थी। मंदिर और धार्मिक यात्राएं तक सुरक्षित नहीं थी। मुकदमा अपराधी पर नहीं अपितु उसे बचाने हेतु निर्दोषों पर लगा दिए जाते थे। आपकी सरकार में गुंडो का बोलबाला था। सांसद श्री पाठक ने कहा उत्तर प्रदेश में आज जो सरकार चल रही हैं उसके बारे में मैं दावे से यह कह सकता हूँ कि आज गरीब और आमजनों का राशन उन्हें मिल रहा है। किसी गुंडे या अन्य की हिम्मत नहीं जो किसी गरीब का उत्पीड़न कर सके और न किसी की जमीन पर कब्जा हो रहा है और न किसी पर गलत भावना से मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।

सांसद श्री पाठक ने कहा कि आपकी सरकार में कुछ भी गलत होने पर कमजोरों को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन करते थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कितनी बार आपका पुतला कन्नौज के कोने कोने में फूंका। अनगिनत मुकदमें हम लोगों पर लगाये गए। जेल भेजे गए और परिवार तक को उत्पीड़न झेलना पड़ा। इन सभी मुद्दों पर जनता भी हमारा साथ देती थी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से कहा कि यदि आपको लगता है कि पुलिस व अन्य अधिकारी गलत कर रहे है तो आप इसको जनता के सामने लाइये, प्रदर्शन कीजिये, धरना दीजिये। किसने आपको रोका है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं आपके लोग यदि सही होंगे तो मैं भी उनका साथ दूंगा और ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी।

किसी भी जाति या गरीब कमजोर का उत्पीड़न अगर कोई कर रहा है तो आप उजागर करिये। मैं भरोसा दिलाता हूँ योगी सरकार उसे संरक्षण नही देगी। किसी भी सम्प्रदाय या जाति का हो उसे जमीदोंज कर दिया जाएगा। सांसद श्री पाठक ने सपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आपके लोग या आप ऐसा नही करेंगे क्योंकि आपके लोग सिर्फ सरकार को बदनाम कर रहे हैं। आपके ठेकेदार कार्यकर्ताओं की इतनी हिम्मत है कोई नकली शराब बेचता है तो कोई सांठ गांठ कर अवैध कामों में लिप्त हैं। आपकी सरपरस्ती में कमाई गयी अवैध संपत्ति को भी बचाने के जद्दोजहद उन्हें सड़क पर नही उतरने देती है।